Etawah News: बसंत महोत्सव की हुई शुरुआत, निकली कलश यात्रा
संवाददाता: आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: बसंत ऋतु के स्वागत में यहां होने वाला बसंत महोत्सव मंगलवार से शुरु हो गया। प्रख्यात संत बाबा खटखटा की पवित्र कुटी से महिलाओं ने एक कलश यात्रा निकालकर कस्बे का भ्रमण किया।

इससे पूर्व कुटी परिसर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने खटखटा बाबा की मूर्ति के समक्ष पूजा अर्चना की। बैंड बाजों ने हर हर महादेव की धुन के साथ आगे बढ़ना शुरू किया। मंडी होम गंज ,नगर पालिका कार्यालय, बड़ा चौराहा ,सदर बाजार, छोटा चौराहा ,पंसारी बाजार ,लोहा मंडी ,जैन बाजार ,कटरा विलोचियान, बिलैया मठ ,फककड़ पुरा, कटरा पुख्ता, कटरा बुलाकीदास होते हुए वापस पहुंची।

आज 25 जनवरी दिन मंगलवार को कलश यात्रा से प्रारम्भ की गई। 26 जनवरी दिन बुधवार से श्रीराम कथा का शुभारंभ होगा जिसका समापन 3 फरवरी दिन गुरुवार को सांय 6 बजे किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 2 से सांय 6 बजे तक होने वाली इस नौ दिवसीय श्रीराम कथा के बाद 11वें दिन 5 फरवरी दिन शनिवार बसंत पंचमी को विशाल भंडारे का आयोजन होगा। महंत मोहन गिरी ने यह भी बताया कि धर्म प्रेमियों से मास्क प्रयोग कर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठने की भी व्यवस्था है विशाल पंडाल में सुप्रसिद्ध वृंदावन से पधारे कथावाचक श्री श्री 1008 रामजी बाबा कोकिल पुष्प जी महाराज के मुखारविंद से श्रीराम कथा श्रवण कर जीवन धन्य बनाये।




