Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: महिला से दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए किया गया गिरफ्तार।

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया

इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के आदेश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर के नेतृत्व में 02 टीमों का गठन कर गठित टीमों द्वारा अभियुक्त को तत्काल गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 21.10.2020 को एक व्यक्ति द्वारा एक महिला को नित्य क्रिया हेतु जाते समय खेत में खींचकर ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म करने के संबंध में डायल 112 को सूचना प्राप्त हुई थी सूचना के आधार पर तत्काल यूपी 112 पुलिस एवं थाना जसवंतनगर पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई तथा पीड़िता को डॉक्टरी परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया एवं पीड़िता के पति की तहरीर के आधार पर थाना जसवंतनगर पर मुकदमा अपराध संख्या 451/20 धारा 376, 506 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया।

Etawah News: The accused who raped the woman was arrested by the Etawah police for taking prompt action.
उक्त दुष्कर्म की घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना के अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक इटावा के नेतृत्व में एसओजी इटावा एवं थाना जसवंतनगर पुलिस से दो टीमों का गठन किया गया जिसमें गठित टीम द्वारा ताबड़तोड़ दबिश देकर सफलता प्राप्त करते हुए अभियुक्त को मोहल्ला केस्त कस्बा व थाना जसवंतनगर से गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त-
अनिल उर्फ जहरी पुत्र स्वर्गीय विनोद निवासी केस्त कस्बा व थाना जसवंतनगर।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स