Etawah News : अपने ही अपहरण की घटना रचना वाले अभियुक्त को इटावा पुलिस द्वारा मात्र 06 घण्टे में किया गया गिरफ्तार

मनोज कुमार राजौरिया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी नगर/जसवन्तनगर के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना पछांयगांव पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अपने ही अपहरण की झूठी साजिश रचने वाले अभियुुक्त को मात्र 06 घण्टे में बरामद कर किया गया गिरफ्तार।
गिरफ्तारी का विवरण :
दिनांक 08.06.2020 को समय करीब 15.00 बजे थाना पछांयगांव पुलिस टीम को वादी आशाराम द्वारा सूचना दी गयी कि उनका पुत्र दिग्विजय उम्र 20 वर्ष विगत 02 दिन (06.06.2020) से लापता है उक्त के सम्बन्ध में तत्काल थाना पछांयगांव पर गुमशुदगी पंजीकृत कर गुमशुदा की तलाश शुरू की गयी जिसमें समय करीब 17.00 बजे वादी आशाराम द्वारा बताया गया कि वादी के पुत्र दिग्विजय के मोबाइल फोन से वाट्सएप मैसेज व काॅल के माध्यम से फिरौती की मांग की जा रही है उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा एसओजी इटावा व थाना पछांयगांव से 02 टीमों का गठन किया गया।
उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में गठित टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए विभिन्न इलैक्ट्राॅनिक एवं मैनुअल साक्ष्यों पर कार्य करते हुए रात्रि करीब 21.00 बजे भरथना चैराहे के पास से अपह्त को बरामद किया गया।
पुलिस पूछताछ– पुलिस टीम द्वारा बरामद हुुए वादी के पुत्र दिग्विजय से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया कि उस पर गांव के एक व्यक्ति के 10000रू0 उधार थे जो मुझे वापस करने थे तथा अपने खर्चे के लिये भी रूपयों की आवश्यकता थी जिसके कारण घर वालों से पैसे बसूलने व उन्हे परेशान करने के उद्देश्य से मैंने अपने ही अपहरण की साजिश रची थी।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
1. दिग्विजय सिंह उर्फ कल्लू पुत्र आशाराम नि0 दंगलीपुरा थाना पछांयगांव जनपद इटावा।
पुलिस टीम- प्रथम टीम : श्री सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी, श्री बी0के0 सिंह प्रभारी सर्विलास मय टीम।
द्वितीय टीम : श्री गगन कुमार गौण्ड थानाध्यक्ष पछांयगांव मय टीम।