Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: जनपद के 29 केंद्रों पर होगी टीईटी परीक्षा

ब्यूरो संवाददाता

इटावा : शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी 23 जनवरी को दो पालियों में होगी। इसके लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। जनपद में 29 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है जिनमें 24 हजार 932 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। यह जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा ने बताया कि परीक्षा में कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। शनिवार को दिन भर परीक्षा केंद्रों पर तैयारी चलती रही। राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, इस्लामिया इंटर कालेज, चित्रगुप्त इंटर कालेज सहित शहर के करीब एक दर्जन कालेजों में सिटिग प्लान बनाकर चस्पा किया गया। सभी विद्यालयों में रोशनी व पानी के समुचित इंतजाम भी किए गए। राजकीय इंटर कालेज में प्रधानाचार्य पूरन सिंह पाल ने सारी व्यवस्थाएं बनाईं। पहली पाली प्रात: 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक होगी जबकि दूसरी पाली दोपहर ढाई बजे से शाम पांच बजे तक होगी। उन्होंने बताया इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों व केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

Etawah News: TET exam will be held at 29 centers of the district

परीक्षा केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क बनाई जाएगी थर्मल स्क्रीनिग की व्यवस्था भी की जाएगी। पर्याप्त मात्रा में आक्सीमीटर केंद्रों पर रखे जाएंगे। इसके अलावा कक्षों में सैनिटाइजर भी रखे जाएंगे। शारीरिक दूरी का पालन किया जाएगा। जो अभ्यर्थी मास्क लगाकर आएंगे उनके मास्क मुख्य गेट पर ही उतरवा लिए जाएंगे और उन्हें दूसरे मास्क दिए जाएंगे। कमरे में अभ्यर्थियों को इस तरह से बैठाया जाएगा जिससे उनके बीच की दूरी बनी रहे। कोरोना की गाइड लाइन के अनुसार परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टेटिक मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। उनके द्वारा स्वयं एसएसपी के साथ परीक्षा का निरीक्षण किया जाएगा। पिछली बार के परीक्षा केंद्रों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है, सभी केंद्र यथावत रहेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 21 जनवरी को अपराह्न एक बजे से विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में सभी केंद्र व्यवस्थापकों की बैठक होगी। इस बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक मौजूद रहेंगे। कोरोना गाइड लाइन के बीच टीईटी के नियम – परीक्षा के समय से डेढ़ घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा।

 

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स