Etawah News: स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस (प्रेसीडेंशियल ट्रेन) को एसएसपी ने अपनी देखरेख में गुजारा

संवाददाता – दिलीप कुमार
इटावा: चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच इटावा से पास हुई भारत के राष्ट्रपति महामहिम रामनाथ कोविंद की विशेष ट्रेन। इटावा से महामहिम की ट्रेन सुरक्षित पास कराने के लिये जिला प्रशासन और रेल प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था कर रखी थी। जिला व पुलिस प्रशासन ने आरपीएफ व जीआरपी के साथ जिले की 60 किलो मीटर की सीमा से गुजरने वाली विशेष ट्रेन की सुरक्षा का खाका तैयार किया है। गुरुवार को स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस को प्रेसीडेंशियल ट्रेन मानकर एसएसपी ने अपनी टीम के साथ सुरक्षा का जायजा लिया। चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर रखा गया था। एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह कई दिनों से लगातार सभी व्यवस्थाओ पर खुद नज़र रखे हुए थे।
ट्रेन निकलने से ठीक पहले आधुनिक सुरक्षा उपकरणों से पूरे स्टेशन परिसर की जांच की गई। ट्रेन निकासी के समय एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा, एसडीएम सदर सिद्धार्थ, सीओ सिटी राकेश वसिष्ठ, इंस्पेक्टर सिविल लाइन अनिल कुमार, इंस्पेक्टर जीआरपी और आरपीएफ, एलआईयू की टीम समेत भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा।