Etawah News : एस0 एम0 जी0 आई0 के छात्रों का ऐ0 के0 टी0 यू0 परीक्षा परिणाम में रहा शाननदार प्रदर्शन

दिलीप कुमार इटावा: सर मदनलाल गु्रप आफॅ इन्स्टीट्यूषन्स में अध्ययनरत् बी0 फार्मा चतुर्थ वर्श के छात्रों ने विगत वर्शो की भाति इस बार भी अपने षानदार परिणाम से श्रेश्ठता साबित की। इन्स्टीटयूट के डायरेक्टर डा0 उमा षंकर षर्मा ने बताया कि ऐ0 के0 टी0 यू0 लखनऊ द्वारा घोशित बी0 फार्मा चतुर्थ वर्श का परीक्षा परिणाम षत्-प्रतिषत रहा एवं ज्यादातर छात्रों ने 70% से ज्यादा अंक प्राप्त किये।
जिसमें अनुपम दुबे ने 82.4% अंको के साथ प्रथम, नेहा यादव ने 82.2% अंको के साथ द्वितीय, अमित कुमार मौर्या ने 82% अंको के साथ तृतीय, पुश्पेन्द्र सिंह ने 81.5% अंको के साथ चतुर्थ एवं दुर्गेष कुमार ने 80.5% अंको के साथ पंचम स्थान प्राप्त किया।
सर मदनलाल गु्रप के चेयरमैन श्री विवेक यादव ने इस षानदार परिणाम के लिए संस्था के डायरेक्टर डा0 उमा षंकर षर्मा व समस्त स्टाफ को बधाई दी एवं सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविश्य की कामना की।