संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जनपद के प्रभारी मंत्री प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया वृक्षारोपण। वन विभाग और सोसाइटी फ़ॉर कंजरवेशन ऑफ नेचर के सहयोग ने फिशर वन में आयोजित कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने वृक्षारोपण किया।

आगरा स्नातक खण्ड के एमएलसी मानवेन्द्र सिंह, सदर विधायक सरिता भदौरिया, भरथना विधायक सावित्री कठेरिया, जिलाध्यक्ष अजय धाकरे, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, समेत बीजेपी के कई अन्य पदाधिकारियों ने भी वृक्ष लगाए। साथ ही कमिश्नर कानपुर मंडल राजशेखर, जिलाधिकारी श्रुति सिंह, एसएसपी डॉ ब्रजेश कुमार सिंह, डीएफओ संजय सिंह, उप कृषि निदेशक ए के सिंह समेत जिले के कई अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।