Etawah News: जिले के एसएसपी श्री आकाश तोमर ने नवनिर्मित पुलिस चौकी राजा का बाग का किया उद्धघाटन

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा जनपद की कानून व्यवस्था को कानून व्यवस्था के सृदृढ बनाने हेतु किये जा रहे कार्यों के क्रम में गुरुवार को थाना सिविल लाइन की नवनिर्मित पुलिस चैकी राजा का बाग का उद्घाटन किया। पुलिस चौकी का उद्धघाटन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर द्वारा किया गया। इस दौरान समस्त अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित रहें।

एसएसपी ने कहा कि जिले के विकास के लिए कानून व्यवस्था का होना बहुत ज़रूरी है। सभी की मेहनत से यहां पुलिस चैकी प्रारम्भ हो चुकी है।

अब घटनास्थल पर पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और पुलिस आपकी सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। जनता की समस्या के लिए पुलिस हमेशा मुश्तैद है। अपराध से जुड़ी कोई भी बात हो तो इसकी जानकारी पुलिस को दें। आमलोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराना भी पुलिस की प्राथमिकता है।




