Etawah News: एसएसपी ने किया परेड व पुलिस लाइन का निरीक्षण

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने पुलिस लाइन के साथ परेड का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को परखा है। निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने क्वार्टर गार्ड, बैरक, परिवहन शाखा, सहित विभिन्न पटलों का निरीक्षण करते हुए पुलिस कर्मचारियों की समस्याओं को सुनते हुए निस्तारण के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को एसएसपी ने परेड की सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद पुलिस लाइन में क्वार्टर गार्ड में जाकर गार्द की सलामी ली व आर्म्स एम्युनेशन का निरीक्षण किया और बेहतर रख रखाव के निर्देश कर्मचारियों को दिए है।
इसके बाद एसएसपी ने परिवहन शाखा ,बैरक, जिमनेजियम हाल और भोजनालय का भी निरीक्षण किया है। एसएसपी ने परिसर में साफ सफाई व्यवस्था पर विशेष जोर दिया है। कर्मचारियों की समस्याओं को सुन प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए है। भोजन की गुणवत्ता परखने के साथ बेहतर भोजन के निर्देश दिए।