Etawah News: एसएसपी ने जिले के धार्मिक स्थलों व थानों के किया औचक निरीक्षण

संवाददाता दिलीप कुमार
जनपद इटावा: आज दिनांक 13.04.2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ0 श्री बृजेश कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा द्वारा थाना बकेवर का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, सीसीटीएनएस कक्ष, भोजनालय, अधिकारी/ कर्मचारी आवास एवं थाना परिसर का निरीक्षण कर अभिलेखों के सुव्यवस्थित रखरखाव तथा साफ सफाई हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही थाना पर उपस्थित पुलिस बल को पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके उपरांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0बृजेश कुमार सिंह द्वारा नवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत कस्बा लखना स्थित मां कालका देवी मंदिर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित को कोरोना महामारी के दृष्टिगत भीड़ नियंत्रण के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।