Etawah News: यातायात माह-2020 से पहले एसएसपी चैराहे को ‘‘आदर्श चैराहा‘‘ के रूप में किया जा रहा है तैयार।

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यातायात निदेशालय, उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार नवम्बर माह को यातायात माह के रूप में मनाया जाएगा जिसमें वाहन चालको को यातायात नियमों तथा नियमों के अनुपालन के लिये जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम के विभिन्न कार्यशाला, नुक्कड नाटक आदि आयोजित करके भी आम जन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा है।
इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार क्षे़त्राधिकारी यातायात तथा प्रभारी यातायात इटावा द्वारा एसएसपी चैराहे को ‘‘आदर्श चैराहे‘‘ के रूप में विकसित किया जा रहा है। जिसके तहत चैराहे पर स्प्रिंग पोस्ट डैलीनेटर लगातार यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में सहायता मिलेगी तथा यातायात की व्यस्तता को ध्यान में रखते हुए चैराहे के प्रत्येक रास्ते पर बैरियरों को सुनियोजित तरीके से रखकर यातायात को सुचारू रूप से चलाया जा सके तथा चैराहे पर होने वाली दुघर्टनओं को शून्य करने का प्रयास किया जा रहा है तथा एसएसपी चैराहे के उपरान्त जनपद में समस्त चैराहे तथा व्यस्त बाजारों में इस प्रकार के कार्य को किया जाएगा। जिससे जनपद इटावा की यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चल सके एवं किसी प्रकार की जाम की स्थिति उत्पन्न न हों। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 01 नबम्वर 2020 को विभिन्न रैली तथा कार्यशाला आयोजित करके यातायात माह-2020 को शुभारम्भ किया जाएगा जो सम्पूर्ण नवम्बर माह चलेगा।