Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: अवैध शराब की बिक्री के खिलाफ विशेष अभियान, जिले के आलाधिकारियो ने की छापेमारी

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: जिले में अवैध एवं कच्ची शराब के निर्माण व बिक्री को रोकने के लिए आबकारी विभाग की टीम गठित कर प्रत्येक जिले में 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। सर्दी के मौसम में अवांछित लोग अनियमित ढंग से कच्ची शराब को घरों में बनाने का कार्य करते हैं, जिसे प्रभावी रूप से रोका जाना आवश्यक है। इसके लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी रूप में अवैध और कच्ची शराब का निर्माण व बिक्री न हो सके। जिलाधिकारी श्रुति सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा राजस्व एवं आबकारी विभाग की टीम के साथ क्षेत्र में निकल कर शराब ठेकों का निरीक्षण कर ठेकों के अभिलेख, स्टॉक एवं गुणवत्ता की जांच की