Etawah News: सपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर, दोबारा चुनाव की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपे

जिला संवाददाता
इटावा: जनपद के सभी तहसील मुख्यालय पर सपा नेताओं ने जिला पंचायत अध्यक्षों व ब्लाक प्रमुखी चुनावों में गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए नामांकन से रोके गए प्रत्याशियों वाले जनपदों में लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा हेतु दोबारा चुनाव की मांग करते हुए राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा है।

सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अगुवाई में सैकड़ा भर कार्यकर्ता सदर तहसील मुख्यालय पहुंचे और लगभग घंटे भर तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान सपा नेताओं ने कहा कि सत्ताधीन भाजपा द्वारा विपक्ष के प्रत्याशी प्रस्तावकों समर्थकों व महिलाओं के साथ शर्मनाक घटनाओं से जाहिर है कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव की बात बेमानी साबित हुई

कई जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी अपनी खुली मनमानी की है। सपा प्रत्याशी समर्थकों पर हमलों के साथ नामांकन के दिन चीर हरण जैसे कृत्य किए गए। सैकड़ों ब्लॉकों में सपाइयों को नामांकन नहीं करने दिया गया। विपक्ष के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ हिंसा से लोकतंत्र शर्मसार और कलंकित हुआ है।

ज्ञापन में सपा नेताओं ने किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने, देश में किसानों को गन्ने का भुगतान तत्काल करने, काले कृषि कानूनों को वापस लिए जाने, पेट्रोल रसोई गैस डीजल की बढ़ती महंगाई रोके जाने, बेरोजगार नौजवानों को रोजगार

दिए जाने, प्रदेश में ध्वस्त कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने, महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों पर रोक लगाने जाए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के ऊपर फर्जी मुकदमे रोके जाने, स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को तत्काल बहाल करने के अलावा पत्रकारों के ऊपर लगातार हो रहे हमलों पर रोक लगाए जाने की मांग भी की है।