Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: 1008 कलशो से हुआ श्री जी का महा मस्तकाभिषेक, मानस्तंभ पर 11 वर्ष बाद चढ़ाया गया स्वर्ण ध्वजा

ब्यूरो संवाददाता

इटावा: भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन नशिया जी जैन मंदिर पर परम पूज्य मुनि श्री 108 अमित सागर जी महाराज के सानिध्य में प्रतिष्ठा आचार्य पंडित संजय शास्त्री द्वारा नित्य नियम पूजन जलाभिषेक शांति धारा के साथ मानस्तंभ पर स्वर्ण ध्वजारोहण मंत्र उच्चारण के साथ कराया गया स्वर्ण ध्वजारोहण पुण्यअर्जक बीना जैन गौरव कांत जैन सोनाली जैन आशीष कांत जैन परिवार की ओर से चढ़ाया गया एवं गुरु अमित सागर महाराज के प्रवचन के उपरांत 31 फुट ऊंचे मानस्तंभपर प्रथम कलश अभिषेक करने का सौभाग्य सुबोध कुमार जैन चन्नी रंगलाल पंसारी द्वारा किया गया द्वितीय कलश विमलेश कुमार जैन मिठाई वाले एवं तृतीय कलर्स कैलाश कुमार जैन द्वारा किया गया

Etawah News: 1008 कलशो से हुआ श्री जी का महा मस्तकाभिषेक, मानस्तंभ पर 11 वर्ष बाद चढ़ाया गया स्वर्ण ध्वजा
अमित सागर महाराज की पाद प्रक्षालन का सौभाग्य सुदर्शन जैन महेंद्रास परिवार को मिला एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य श्रीमती चंद्रकला जैन मस्तकाभिषेक पूज्य अमित सागर जी महाराज के मंत्रोच्चारण से प्रारंभ हुआ मानस्तंभ पर श्री जी का स्वर्ण कलश रजत कलर्स एवं काश 1008 कलशो से महामस्तकाअभिषेक किया गया श्रद्धालुओं ने छीर सागर से जल लेकर भक्ति भाव से भगवान महावीर का महा मस्तकाअभिषेक किया समारोह में 4 अप्रैल को निकलने वाली शोभायात्रा की बोलियां लगाई गई भक्ति भाव से महिलाओं पुरुष बच्चों ने श्रीजी का अभिषेक देखा एवं जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजायमान हो गयाEtawah News: 1008 कलशो से हुआ श्री जी का महा मस्तकाभिषेक, मानस्तंभ पर 11 वर्ष बाद चढ़ाया गया स्वर्ण ध्वजा

महोत्सव कमेटी के अध्यक्ष संजीव जैन ठेकेदार संयोजक सुदर्शन जैन महामंत्री धर्मेंद्र कुमार जैन कोषाध्यक्ष अजीत जैन सह कोषाध्यक्ष नवनीत जैन महावीर जैन नवीन जैन चक्रेश जैन बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स