Etawah News: सात महीने बाद वर्तमान शिक्षा सत्र में पहले दिन कम संख्या में ही पहुंचे छात्र

संवाददाता मनोज कुमार राजौरिया
इटावा: 7 महीने बाद उत्तर प्रदेश में स्कूल खुल गए हैं, प्रदेश में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई शुरू हो गई है. लेकिन, राज्य सरकार की कोविड गाइडलाइंस का पालन करना ज़रूरी होगा. स्कूलों की ये तैयारियां कोरोना संकट के इस दौर में शिक्षा के साथ स्वस्थ रखने की पहल है। अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण भी किया। कोरोना के चलते पिछल 7 माह से स्कूलों में बच्चे नहीं पहुंच रहे थे। सोमवार को शहरी क्षेत्र की तुलना में तो ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक बच्चे स्कूल पहुंचे।
सोमवार को दो पालियों में स्कूल खोले गए। पहली पाली में कक्षा 9 व 10 तथा दूसरी पाली में कक्षा 11 व12 के छात्रों को स्कूल बुलाया गया था। इसमें भी सिर्फ 50 प्रतिशत छात्रों को ही स्कूल आना था। यही छात्र स्कूल पहुंचे। यूपी बोर्ड के साथ ही सीबीएसई बोर्ड के स्कू ल भी सोमवार को खुल गए।
इस शिक्षा सत्र में अभी तक बच्चो ंके स्कूल न जाने के कारण स्कूल तो खुल रहे थे लेकिन स्कूलों में सन्नाटा पसरा रहता था। सोमवार से बच्चों के स्कूल पहुंचने से यह सन्नाटा दूर हुआ है। स्कूल गेट से लेकर कक्षा ओं तक में कोविड- 19 के नियमों के तहत सभी व्यवस्थाएं की गई है। सेनेटाइजेशन किया गया तथा दूरी भी बनाई गई।