Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: वरिष्ठ वामपंथी नेता/ महामंत्री उत्तर प्रदेश किसान सभा कामरेड मुकुट सिंह की पूजनीय स्वर्गीय मां लक्ष्मी देवी को दी श्रद्धांजलि

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: कामरेड मुकुट सिंह की स्वर्गीय मां लक्ष्मी देवी( उम्र 80 वर्ष) के निधन पर उनके पैतृक गांव नगला बरी चौपला इटावा में पहुंचकर पूर्व मंत्री रामसेवक यादव, पूर्व महाधिवक्ता उत्तर प्रदेश सरकार राज बहादुर सिंह यादव एडवोकेट , कौमी तहफ्फुज कमेटी के संयोजक खादिम अब्बास ,राष्ट्रीय सहारा ब्यूरो चीफ इटावा राजेंद्र यादव,
अनुसूचित जाति /जनजाति प्रकोष्ठ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया ) के डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार ने स्वर्गीय लक्ष्मी देवी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर कामरेड मुकुट सिंह व उनके पिता श्री रामेश्वर दयाल, भाई डॉक्टर शौकीन सिंह व आदेश कुमार सहित अन्य परिवारी जनों को सांत्वना दी l