Breaking Newsइटावाउतरप्रदेशतीर ए नज़र
Etawah News : जल भराव की समस्या के समाधान के लिए एसडीएम किया निरीक्षण

आशीष कुमार इटावा । कस्बा क्षेत्र नगर उप जिलाधिकारी ने सेंगर नदी की सफाई हेतु जसवंत नगर में वर्षा ऋतु में आने वाली परेशानियों से निपटने के लिए एवं जल भराव की समस्या से निपटने के लिए एसडीएम ने किया औचक निरीक्षण एवं एसडीएम ने जो अवैध कब्जे की जमीन थी उस पर निर्देश दिया कि जो भी अवैध कब्जे हैं उनको तुरंत छोड़ दिया जाए ।
वरना उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और जो भी अवैध दुकानें थी उन लोगों को निर्देश दिया कि आप लोग यह जो सरकारी जमीन है उसको तुरंत खाली करें वरना आप पर कार्रवाई की जाएगी ।
इसी दौरान महाबली भी दिखाई दिया जिसके द्वारा सफाई की जानी की आज दिनांक 26 6-2020को आप सभी लोगों को निर्देश दिया जाता है कि आप अपना अवैध कब्जा हटा ले वरना अगर सरकार कार्रवाई करेगी तो आपसे जुर्माना सहित कार्रवाई की जाएगी।