Etawah News : स्काउट गाइड ने वितरण के लिए दिए 850 तैयार मास्क

मनोज कुमार राजौरिया : इटावा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना जरूरी है। मास्क की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्काउट गाइड शिक्षक भी मास्क तैयार करने में जुटे हैं।
इन शिक्षकों ने अपने घरों पर ही मास्क तैयार किए और गुरूवार को 850 मास्क स्काउट गाइड के सचिव रवीन्द्र सिंह यादव को डीआइ्र्रओएस कार्यालय में सौंपे ताकि इनका जरूरतमंदों में वितरण किया जा सके। इन 850 मास्को को बनाने में 500मास्क का निर्माण श्री सुनील कुमार सिंह, 100मास्क श्री राजकुमार,और 250मास्क श्रीमती मंजू लता जी द्वारा अपने आवास पर तैयार किये गए है, जिला स्काउट अच्युत त्रिपाठी ने अपने साथियों के साथ कार्यालय पहुंचकर यह मास्क सौंपे, इस मौके पर उनके साथ विपिन कुमार भी साथ रहे।
उन्होने कहा कि मास्क बनाने का यह सिलसिला जारी रहेगा, और इटावा की जनता से उन्होंने घरों में रहने की अपील की तथा जा तक निहायती आवश्यक न हो तब तक कोई भी घरों से बाहर न जाये और यदि किसी भी कारण से आप बाहर जाते है तो अपने मुह को मास्क से ढक कर जाए और पूर्ण रूप से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करे।
इसी प्रकार से आगे भी मास्क तैयार करवाते रहेगें और समय समय के बाद तैयार मास्को को कार्यालय में सौंप दिया जाएगा जहां से इनका वितरण किया जाएगा। इससे पहले भी स्काउट शिक्षक मास्क बनाकर सौंप चुके हैं।