Etawah News : स्काँन संस्था ने वन्यजीवों के प्रति ग्रामीणों को किया जागरूक

दिलीप कुमार इटावा: वन्य प्राणी सप्ताह के अवसर पर सामाजिक वानिकी प्रभाग इटावा एवं सोसायटी फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (स्कॉन) के तत्वाधान में वन्यजीवों के संरक्षण के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन लखना रेंज परिसर में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ वन क्षेत्राधिकारी लखना विवेकानंद दुबे ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वन और वन्य जीव हमारे अस्तित्व की नींव है। इनका नष्ट एवं विलुप्त होना हमारे जीवन के लिए खतरे का संकेत है। इसलिए अपनी आने वाली संततिओं को सुरक्षित रखने के लिए आज इन वन्य जीवों का संरक्षण आवश्यक है
स्कॉन सचिव वन्यजीव विशेषज्ञ संजीव चौहान ने कहा कि प्रकृति के अनुसार मानव,पर्यावरण और वन्यजीव मनुष्य के शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ रखने एवं शुद्ध ऊर्जा प्राप्त करने के लिये हमारे पर्यावरण को शुद्ध व साफ सुथरा रखना बेहद ही जरूरी है पर्यावरण से ही मानव का जीवन सम्भव है।
वन दरोगा रामसेवक शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मानव को जीवों की रक्षा करना अपने कर्तव्य के रूप में जीवन में उतारना चाहिए मानव को मानव जीवन मिल जाने से उसके सारे कार्य पूंर्ण नहीं होते इस धरातल पर आकर अपने जीवन कर्तव्यों के साथ ही साथ अन्य जीव -जंतु, पशु -पक्षी ,पेड़ -पौधों के रक्षक बने तभी उसके जीवन का अस्तित्व है।