Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: ट्रक से टकराई रोडवेज बस, बस चालक की मौके पर मौत 

संवाददाता विकास यादव 

जसवंतनगर /इटावा : राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमुना बाग के पास शनिवार सुबह वाल्वो बस ने पीछे से रोडवेज बस में टक्कर मार दी। इससे रोडवेज बस आगे खड़े ट्राला से टकरा गई। हादसे में बस चालक की मौत हो गई, जबकि ट्राला चालक व 10 सवारियां जख्मी हो गई।

आगरा के शमसाबाद रोड, राजपुर चुंगी, जगजीत नगर निवासी रोडवेज बस चालक 40 वर्षीय अशोक कुमार शनिवार सुबह करीब पांच बजे इटावा से आगरा के लिए बस लेकर निकले। जसवंतनगर क्षेत्र के अंतर्गत ही नेशनल हाईवे पर एक वाल्वो बस के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाही से रोडवेज बस में पीछे से टक्कर मार दी। इससे बेकाबू बस सामने सड़क किनारे खड़े ट्राला से टकरा गई। हादसे में अशोक कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्राला चालक और बस पर सवार करीब 10 सवारियों को हल्की चोटें आई।

पुलिस और लोगों के पहुंचने से पहले ही मामूली रूप से जख्मी लोग खुद ही चले गए। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया। एसआइ रमाशंकर उपाध्याय, कस्बा प्रभारी नीरज शर्मा, जौनई चौकी प्रभारी रामप्रताप पुलिस बल के साथ एक घंटे देरी से पहुंचे, तब तक हाईवे पर यातायात सामान्य हो गया।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स