संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: जनपद में अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ बृजेश कुमार सिंह द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा व क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी इटावा व थाना भरथना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुलिस मुठभेड में दिनांक 20.05.2021 को थाना भरथना क्षेत्रांतर्गत बच्चे का अपहरण करने वाले 03 व्यक्तियों को मात्र 03 दिन में अपहरण की घटना का सफल अनावरण करते हुए अपह्रत बच्चे , अवैध असलहा व अपहरण में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।

दिनांक 20.05.2021 को समय 22.34 बजे थाना भरथना पर वादी अपहृत का पिता मनोज कुमार पुत्र रामसेवक निवासी हथनौली थाना भरथना जनपद इटावा ने सूचना दी आज समय 01.00 बजे मेरा पुत्र आर्यन उम्र करीब 05 वर्ष मिहीलाल नगला में आम बीनने गया था और वही खेल रहा था तभी चन्दन कुमार व सोनू कुमार निवासी मोतिहारी बिहार जिनके मेरे पर कुछ पैसे उधार थे मेरे बच्चे का अपहरण कर ले गए है । वादी की तहरीरी सूचना के आधार पर थाना भरथना पर मु0अ0स0 137/21 धारा 364 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था ।
उक्त प्रकरण में गंभीरता से संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा बालक की सकुशल बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में एसओजी/सर्विलांस टीम इटावा व थाना भरथना से 02 टीमों का गठन किया गया । गठित टीमों द्वारा सर्विलांस, इलैक्ट्रोनिक व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर बालक की सकुशल बरामदगी हेतु ताबडतोड दबिश दी जा रही थी ।
इसी क्रम में दिनाकं 23/24.05.2021 की रात्रि को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि थाना भरथना पर मु0अ0स0 137/21 से संबंधित अभियुक्त अपाचे मोटरसाइकिल पर एक छोटे से बालक को चौबिया की तरफ से तुरैया पुल की तरफ लेकर आ रहे है । मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा तुरैया पुल पर पहुंच कर सघनता चैकिग करने लगे तभी कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल आती हुयी दिखायी जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल चालक द्वारा मोटरसाइकिल को वापस पीछे की ओर मोड कर भागने का प्रयास किया गया । जिनका पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम को अपने पीछे आते देखकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से तमंचा से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बालक की सुरक्षा के दृष्टिगत कोई जवाबी कार्यवाही न करते हुए अभियुक्तों का पीछा करके आवश्यक बल प्रयोग घेराबन्दी कर मोटरसाइकिल सवार सभी 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया एवं अपहृत बालक को सकुशल बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की तलाशी लेने पर अभियुक्तों के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 खोखा कारतूस, 02 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू बरामद किया गया । अभियुक्तों से मोटरसाइकलि के जरुरी प्रपत्र मागें जाने पर अभियुक्त प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे ।
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया कि हम लोग चन्दन व सोनू के मित्र है । मनोज, चन्दन तथा सोनू पंजाब में साथ- साथ काम करते थे। मनोज ने चंदन से कुछ पैसे उधार लिए थे । जिन्हे काफी दिन होने के बाद भी मनोज द्वारा पैसे वापस नही किए गए थे इसी कारण हमारी सलाह पर चंदन ने सोनू के साथ योजनावद्ध तरीके से दिनांक 20.05.2021 को उसके 05 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया था । चूकिं इटावा पुलिस द्वारा उक्त बालक की बरामदगी हेतु लगातार दबिश दी जा रही थी इसी के डर से चन्दन व सोनू के कहने पर हम अपहृत बालक को उसके पिता पास उसके घर छोडने जा रहे थे । मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में अभियुक्तों ने बताया कि यह वही मोटर साइकिल है जो उस दिन बालक के अपहरण के समय उन्होने इस्तेमाल की थी ।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. उमेश कुमार पुत्र नथुनी साह निवासी धपहर थाना छोड़ादानो जिला मोतिहारी बिहार
2. रमेश कुमार साह पुत्र नथुनी साह निवासी धपहर थाना छोड़ादानो जिला मोतिहारी बिहार
3. नथुनी साह पुत्र स्व0 लक्ष्मण साह निवासी धपहर थाना छोड़ादानो जिला मोतिहारी बिहार
बरामदगीः-
1. 01 तमंचा 315 बोर
2. 01 खोखा कारतूस 315 बोर
3. 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
4. 01 चाकू
5. 01 मोटरसाइकिल नं0 BR 05 AM 9025
6. अपहृत बालक आर्यन कुमार