Etawah News: बाजार में रौनक, रक्षाबंधन पर बाजारों में सजी राखी की दुकाने

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा : रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए बाजार सज चुके हैं। शहर के बाजारों में विभिन्न प्रकार की राखियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं। बहन व भाई के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार रविवार को है। बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी सजाने की तैयारी कर ली है। भाइयों के हाथों पर टेडी बीयर, छोटा भीम, स्पाइडर मैन व डोरेमान जैसे कॉर्टून कलाकार और सुपर हीरो वाली राखियों की ज्यादा मांग है।
वहीं, कुछ बहनें अपने हाथों से बनाई राखी भाइयों की कलाई पर बांधने की तैयारी कर रही हैं। इस त्योहार के लिए बहनें नए कपड़ों की खरीदारी में व्यस्त हैं। वहीं, भाई भी बहनों को तोहफा देने की तैयारी में जुटे हैं। बहनों ने दूर रहने वाले भाइयों को राखी भेजने के लिए विशेष पैकेट की व्यवस्था की है। दुकानदार पांच रुपये से लेकर 200 रुपये तक की राखियों की बिक्री कर रहे हैं।