Etawah News : कल से हो रही बरसात ने दिलाई गर्मी से राहत

दिलीप कुमार इटावा । कल सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे से हो रही बरसात ने शहर के लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। पिछले दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी जिसके चलते लोग परेशान थे इस बरसात में उस गर्मी से राहत दी हालांकि कुछ निचले स्थानों पर पानी भर गया। बरसात बंद होने के बाद शाम को फिर उमस से लोग परेशान हो रहे थे, परंतु देर रात भी बरसात हुई।
आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, कल से हो रही इस बरसात के चलते मैनपुरी रेलवे फाटक पर बने अंडर ब्रिज में पानी भर गया तथा आवागमन भी बाधित रहा इसी तरह विकास भवन तथा प्रधान डाकघर के परिसर में भी जो सड़क से नीचे हैं पानी भर गया। जिससे लोगों को आने जाने में कठिनाई हुई सड़कों के किनारे फड लगाकर बैठे दुकानदारों को भी अपना सामान समेटना पड़ा तथा बाजारों में तथा रास्ता चलते लोग भी बरसात से खूब भीगते रहे।
यह बरसात खेती के लिए भी फायदेमंद है किसान को खरीफ की फसल के लिए पानी की जरूरत है और वे पिछले काफी दिनों से बरसात का इंतजार कर रहे हैं। अभी 2 दिन पहले ही नहरों में पानी ना आने की शिकायत किसानों ने की थी । सोमवार से हुई इस बरसात के चलते किसानों को भी खुशी हुई है उन्हें लग रहा है कि एक दो बार और बरसात हो जाए तो उनकी फसल अच्छी होगी