Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : कल से हो रही बरसात ने दिलाई गर्मी से राहत

 

दिलीप कुमार इटावा । कल सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे से हो रही बरसात ने शहर के लोगों को गर्मी से राहत दिलाई। पिछले दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी जिसके चलते लोग परेशान थे इस बरसात में उस गर्मी से राहत दी हालांकि कुछ निचले स्थानों पर पानी भर गया। बरसात बंद होने के बाद शाम को फिर उमस से लोग परेशान हो रहे थे, परंतु देर रात भी बरसात हुई।

Etawah News

आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, कल से हो रही इस बरसात के चलते मैनपुरी रेलवे फाटक पर बने अंडर ब्रिज में पानी भर गया तथा आवागमन भी बाधित रहा इसी तरह विकास भवन तथा प्रधान डाकघर के परिसर में भी जो सड़क से नीचे हैं पानी भर गया। जिससे लोगों को आने जाने में कठिनाई हुई सड़कों के किनारे फड लगाकर बैठे दुकानदारों को भी अपना सामान समेटना पड़ा तथा बाजारों में तथा रास्ता चलते लोग भी बरसात से खूब भीगते रहे।

Etawah News

यह बरसात खेती के लिए भी फायदेमंद है किसान को खरीफ की फसल के लिए पानी की जरूरत है और वे पिछले काफी दिनों से बरसात का इंतजार कर रहे हैं। अभी 2 दिन पहले ही नहरों में पानी ना आने की शिकायत किसानों ने की थी । सोमवार से हुई इस बरसात के चलते किसानों को भी खुशी हुई है उन्हें लग रहा है कि एक दो बार और बरसात हो जाए तो उनकी फसल अच्छी होगी

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स