Etawah News: समाजवादी शिक्षक सभा जिला उपाध्यक्ष के द्वारा गांव में किया गया जनसंपर्क, सूखे नल व गलियों में जमा मिला गंदा पानी

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा: आज दिनांक 22 11 2020 को समाजवादी शिक्षक सभा के जिला उपाध्यक्ष शिवमंगल सिंह ने अपने सदस्यों के साथ तहसील जसवंतनगर कि 2 दर्जन से अधिक गांव में जनपद जनसंपर्क किया। और लोगों से समाजवादी पार्टी के स्नातक एम एल सी प्रत्याशी डॉ असीम यादव की पक्ष में वोट देने की अपील की और जनता की समस्याओं से रूबरू हुए क्षेत्र के ग्राम झीला मौजा केेस्त में गंदे जल भराव और आधे अधूरे खरंजा का निर्माण ना हो पाने से लोग खासा नाराज दिखे लेकिन जिला शिक्षक उपाध्यक्ष ने गांव के लोगों को भरोसा दिलाया की हम जल्द ही पार्टी की तरफ से प्रशासन से बात कर समस्या का निराकरण करूंगा

इस मौके पर शिक्षक सभा के उपाध्यक्ष श्री शिवमंगल और जिला मीडिया प्रभारी आशीष कुमार एवं जिला सचिव मनोज कुमार जी एवं ग्रामीण मनोज कुमार पवन कुमार राजपूत अवधेश राजपूत पंकज राजपूत राजकुमार राजपूत आदि लोग मौजूद रहे उपाध्यक्ष जी ने लोगों को आश्वासन दिलाया कि हमारी सरकार आने पर आप लोगों को किसी भी प्रकार का शिकायत का मौका नहीं मिलेगा आप लोग भरकस प्रयास करें । और किसी भी पार्टी के व्यक्ति के प्रलोभन में ना आए डॉ असीम यादव को एक नंबर वाला एक बटन दबाकर विजई बनाएं। वही लोगों ने बताया की गांव में पेयजल की व्यवस्था बहुत ही खराब है और कई ऐसे पुराने बोरवेल एवं कुआं हैं जिनको प्रशासन के द्वारा ना तो बंद कराया गया ना ही कभी इस ओर ध्यान दिलाया गया जिससे गो कस एवं छोटे बच्चों की गिरने का हमेशा डर बना रहता है और ना ही कभी ग्राम प्रधान के द्वारा कोई दवा का छिड़काव किया गया है गांव में बीमारी फेलने का बड़ा ही खतरा पैदा हो गया है।




