Etawah News: जनसेवा केंद्र एवं आधार केंद्र संचालकों का विरोध, एक दिन काम बंद कर सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन

संवाददाता महेश कुमार
इटावा: केंद्र संचालकों ने कहा है कि उप्र चुनाव से पहले प्रदेश के विभिन्न शहरों में सम्मेलन बुलाकर सीएससी ई गवर्नेंस के मंचों से केंद्र सरकार के मंत्रियों द्वारा आश्वासन दिये गये एवं सपने दिखाये गये थे कि प्रदेश में भाजपा सरकार आने पर जनसेवा केंद्रों की तरक्की एवं रोजगार मजबूत किया जाएगा। बदले में हर समय अनलाइन रहने वाले जनसेवा केंद्र संचालकों द्वारा भाजपा के पक्ष में सोशल मीडिया पर माहौल बना डाला। योगी सरकार बने कई माह गुजरने पर जिले के आधार केंद्र संचालकों द्वारा सीएससी डीएम के माध्यम से प्रदेश शासन से पत्राचार किया है। वर्तमान समय में आधार कार्ड सभी सेवाओ में अनिवार्य किया जा चुका है जबकि जिले में अभी भी तकरीबन 83% आधारों में संशोधन किया जाना है, परंतु निर्धारित जनसेवा केंद्रों पर ही आधार संशोधन कार्य हो पा रहा है जबकि जिले में करीब 200 से ज्यादा आधार ऑपरेटर व जन सेवा केन्द्र पर आधार का काम अभी तक शुरू ही नही हुआ है।
केंद्र संचालकों ने सोमवार को एक दिन काम बंद कर एकजुटता का परिचय दिया और सरकार से मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर जल्दी निर्णय करने की मांग की है। वीएलई सोसाइटी इटावा के सदस्यों ने कंपनी गार्डन इटावा में एकत्र होकर जिला मुख्यालय जाकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। इससे आम जनता को संस्थान बंद होने से विभिन्न सेवाये बाधित हुई हैं।