Etawah News : जनपद के सदर बाजार में स्थित मुहल्लों के नाम बदलाव का प्रस्ताव जिलाधिकारी को सौंपा

दिलीप कुमार इटावा। स्वतंत्रता दिवस पावन पर्व के अवसर पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग के प्रदेश महासचिव आशीष पटेल ने जिलाधिकारी इटावा से सभासदों के प्रतिनिधिमंडल में श्री सचिनवर्मा,श्री कुमारगौरववर्मा, श्री धीरुआदि व श्री हरिशंकरपटेल प्रदेश अद्ययक्ष समाज उत्थान समिति आदरणीय राजेशवर्मा जी एवम कुर्मी समाज के लोगो के साथ पुरबिया टोला का नाम पटेलनगर व गुलामी , दासता के प्रतीक नामो जिश्मे होमगंज का नाम बदलकर सरदारपटेल बाजार, ब्राउनगंज का नाम बदलकर क्षत्रपतिशिवाजी बाजार करने का पत्र लिखकर प्रस्ताव दिया है।
आशीष पटेल ने कहा कि पूर्व में भी इटावा नगर में जनता की मांग पर अंग्रजी शाशन के नामो को बदला गया है जिनमे पक्का तालाब विक्टोरिया मैमोरियल पार्क का नाम कमला नेहरू पार्क व कम्पनी बाग का नाम लोहिया पार्क किया गया है।
अंग्रेजी शाशको के नाम पर उक्त बाजारों आदि के नाम परिवर्तन करने के क्रम में होम गंज,ब्राउन गंज,पुरबिया टोला का नाम क्रमसः सरदार पटेल बाजार,क्षत्रपति शिवाजी बाजार व पटेल नगर करने पर आने वाले पीढ़ियों पर राष्ट्रीयता का प्रमुख संदेश जाएगा।
सरदारvपटेल व क्षत्रपति शिवाजी महाराज भारतीय इतिहास में राष्ट्रीयता के प्रमुख हस्ताक्षर व स्तंभ है। नाम बदलने के लिए सभासद सचिन वर्मा, सभासद वैभव वर्मा,सभासद रामसिंह वर्मा ,सभासद नीलम गुप्ता,समाज उत्थान समिति हरीशकर पटेल, ने भी जिलाधिकारी महोदय को पत्र लिखा है।