Etawah News: इटावा में पक्के बाग पर अर्जुन नगर गली न 5 में हुई समस्या

संवाददाता महेन्द्र बाबू
इटावा में पक्के बाग पर अर्जुन नगर गली न 5 में हुई समस्या। वहां के रहने वालों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि कुछ लोगो ने गली की नाली रोकी गयी जिसमें नाली में भरा हुआ भैस का गोबर और काफी पन्नी प्लास्टिक ओर कूड़ा करकट है वहां के लोगों का कहना है कि जिसने गली रोकी है उससे बोलते नाली खोलने के लिये बोला तो वह व्यक्ति नाली नही खोलता है इसे परेशान व्यक्ति ने अपनी समस्या का वर्णन किया किस प्रकार परेशान हो रहे वह के रहने वाले वहां के परेशान होकर रमेश चन्द्र गोयल , अजय गोयल, अभिजीत ,कल्लू, वीरेंद्र और काफी आस-पास रहने वालो कि बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा
इसके चलते वहा इतनी गंदगी हो गय कि आये दिन कोई न कोई बीमार हो जाता है और आप भी जानते कि अभी समय ड़ेंगू बुखार बहुत चल रहा है ओर वह इतनी गंदगी में लोगो का रहना नरक जैसा हो गया और छोटे बच्चियाँ एवम बच्चों को आये दिन मुसीबत हो रही है