Etawah News: पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: विज्ञान दिवस के अवसर पर आज कामता प्रसाद मेमोरियल शिक्षा समिति के तत्वावधान में पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल मानिकपुर मोड से ग्वालियर बाईपास पर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।यह कार्यक्रम दिसंबर माह में आयोजित विज्ञान मेले के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं के लिए किया गया। विज्ञान मेले के अंतर्गत विज्ञान के प्रचार प्रसार के साथ-साथ बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि एवं लगाव को विकसित करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।
इस अवसर पर डॉ सी वी रमन को याद किया गया एवं विज्ञान के चमत्कारों पर चर्चा हुई कार्यक्रम की शुरुआत श्री सुरेश चंद यादव रिटायर्ड असिस्टेंट कमांडेंट एवं डॉ राजीव चौहान पर्यावरणविद संस्था के प्रबंधक कैलाश चंद यादव ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया ।इस कार्यक्रम में विज्ञान एक वरदान है विषय पर डॉ राजीव चौहान ने अपने विचार रखे ।कैलाश यादव ने बच्चों को विज्ञान विषय को गंभीरता और लगन से पढ़ने की सलाह दी । साथ ही साथ विज्ञान के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करने की आशीर्वाद दिया।