Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: वैश्विक बीमारी कोविड-19 की रोकथाम , एवम आपसी सौहार्द्र बनाए रखने के लिए मागलिक हवन का आयोजन

संवाददाता आशीष कुमार
इटावा,, करोना काल में सभी लोग एक दूसरे से दूर रहे और लोगों का एक दूसरे से मिलना नहीं हो सका।इस कारण समाज सेवी संस्था , एवम आर्य समाज के कार्यकर्ताओ ने एक मांगलिक हवन का आयोजन किया गया। , समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष श्री इंद्रपाल आर्य , और भारत स्वाभिमान किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष श्री फेरी सिंह , नरेश आर्य, एवम पतंजलि योगपीठ में अध्यनरत, कु कंचन सिंह के सानिध्य में एक मागलिक हवन का आयोजन किया गया। जो नगला जगन मे आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों में आपसी मेलजोल बढ़ाना एवं आपसी समझ को बढ़ाना इस अवसर पर तपो भूमि के महर्षि श्री रणवीर सिंह यादव और भी कई मनीषियों ने इस मांगलिक हवन में भाग लिया। और विश्व में बढ़ रही बीमारी कोविड-19 से निपटने के लिए इस हवन का आयोजन किया गया।