Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: राष्ट्रपति का कानपुर दौरा, रेलवे स्टेशन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

संवाददाता: मनोज कुमार

जसवंतनगर/इटावा: बलरई रेलवे स्टेशन से राष्ट्रपति की रिहर्सल ट्रेन को निकाल कर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा गया। कल 25 जून को राष्ट्रपति के रेल मार्ग द्वारा कानपुर देहात के प्रस्तावित भ्रमण हेतु बलरई रेलवे स्टेशन के आसपास सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया गया।

Etawah News: President visits Kanpur, takes stock of security arrangements around railway station

राष्ट्रपति का दौरा भले ही कानपुर देहात जनपद में है लेकिन यहां का पुलिस प्रशासन खुफिया एजेंसियां कई दिन से लगातार सक्रिय दिखाई दे रही हैं और राष्ट्रपति की स्पेशल ट्रेन के गुजरने तक किसी भी प्रकार की कोई चूक नहीं होने देना चाहती हैं इस हेतु सुबह रिहर्सल ट्रेन निकालकर सुरक्षा व्यवस्थाओं को परखा गया और तैयारियां पूर्ण समझी गईं। इस दौरान प्रोटोकॉल के मुताबिक जाने वाली रिहर्सल ट्रेन को सुबह 9.35 बजे रेलवे नियमानुसार हरी झंडी दिखाई गई तथा पांच रेलवे स्टेशनों के सिग्नल थ्रू और फाटक बंद रहे। रिहर्सल के दौरान रेलवे प्रशासन और पुलिस बल को पूरी तरह व्यवस्थित किया गया था।
इससे पूर्व बीती शाम राष्ट्रपति के रेलवे मार्ग से गुजरने के दौरान सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डॉ. बृजेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार एसपी सिटी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में बलरई थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार शर्मा ने थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे ट्रैक, रेलवे स्टेशन एवं रेलवे क्रॉसिंग, अंडर पास, फाटक और रेलवे स्टेशन क्षेत्र में पूर्वी यार्ड, पश्चिमी यार्ड और भोगनीपुर गंग नहर के ऊपर से गुजरने वाले रेलवे पुल की सुरक्षा का जायजा लिया है। खुफिया एजेंसियों के मुताबिक पथराव स्थलों को पहले से ही चिन्हित कर लिया गया है अराजक तत्वों पर नजर रखी जा रही है इसके अलावा विपक्षी दलों की गतिविधियों पर भी पैनी नजर जमाए हुए हैं।

निरीक्षण के दौरान उपनिरीक्षक सनत कुमार, अरुण कुमार, सुमेश चन्द्र के अलावा इंटेलिजेंस, आईबी, स्पेशल इंटेलीजेंस, जीआरपी चौकी इंचार्ज रजनीश कुमार, आरपीएफ प्रभारी कुंज बिहारी शुक्ला, उप निरीक्षक एलएस पचौरी के अलावा स्टेशन अधीक्षक देवेन्द्र कुमार मीणा उपस्टेशन अधीक्षक विजय मीणा मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स