Etawah News: नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा सुन्दर रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नववर्ष के पूर्व दिवस पर सेवन हिल्स इण्टर कॉलेज में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा बहुत ही सुन्दर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमे नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आमंत्रित अतिथि एवं उपस्थित सभी अभिभावक ,बच्चों एवं शिक्षकों का मनोरंजन कर उन्हें मन्त्रमुक्त कर दिया।
कार्यक्रम का आनंद लिया। बच्चों की नृत्य प्रस्तुतियाँ एवं फैशन शो बहुत ही सुन्दर थे। प्रधानाचार्य श्री सौरभ दुबे ने सभी आये हुए अभिभावकों का और और मुख्य अतिथियों का धन्यवाद दिया और उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। विद्यालय प्रबंधन का हमेशा से पूर्ण सहयोग इस ओर सभी को मिलता रहा है। इस बार की इटावा प्रदर्शनी में भी हमारे बच्चों ने हर प्रोग्राम में स्थान हासिल करते हुए पुरस्कार प्राप्त कर किया है।
साक्षी बाजपेई एवं उनकी टीम ने इस कार्यक्रम की सफलता में पूर्ण सहयोग दिया। कार्यक्रंम की समाप्ति राष्ट्र गान से हुयी तत्पश्चात बच्चों को स्वल्पाहार वितरित किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम का आनंद पूरे हर्षोल्लास के साथ किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ममता शर्मा, आराधना त्रिवेदी, तुलदीप दास, रोहित यादव का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन शिव किशोर दुबे, ट्रस्टी सुनील राजपूत एवं उनकी पत्नी उपासना राजपूत, प्रधानाचार्य सौरभ दुबे ने भी अपनी उपस्थिति के द्वारा बच्चों को प्रोत्साहित किया