Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News : “अधिकारों की ताकत ” NGO ने जनसंख्या बृद्धि पर नियंत्रण के लिए शहर मे चलाया अभियान।

संवाददाता : महेश कुमार

इटावा : आज रविवार को “अधिकारों की ताकत” की टीम ने कांशी राम कॉलोनी इटावा में व आसपास के इलाकों में जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण हेतु जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत सदस्यों ने आम जन को पंपलेट के माध्यम जनसंख्या वृद्धि की समस्याओं व समस्याओं से समाधान कैसे पाएं इस बात से अवगत कराया।

Etawah News : "Power of Rights" NGO launched a campaign in the city to stop population growth.

प्रदेश अध्यक्ष महाशक्ति जी ने कहा कि भारत में जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण पाने का एकमात्र उपाय जन्म दर को कम करना है। जन्म दर को कम करने के लिए सबसे पहले हमारे समाज को जिम्मेदार बनना होगा छोटा परिवार सुखी परिवार की नीति को अपनाना होगा।

Etawah News : "Power of Rights" NGO launched a campaign in the city to stop population growth.

जनसंख्या वृद्धि की समस्याओं से अवगत होना पड़ेगा और फिर उन समस्याओं से निपटने व जन्म दर को कम करने के लिए अपनी जरूरत अनुसार गर्भनिरोधक संसाधनों (जैसे- कंडोम, कॉपर टी) का प्रयोग करना होगा।

Etawah News : "Power of Rights" NGO launched a campaign in the city to stop population growth.

भारत सरकार जनसंख्या नियंत्रण हेतु एक कानून भी लाने वाली है अतः संस्था सभी जागरूक जिम्मेदार समझदार भारतीय नागरिकों से अनुरोध करती है कि कानून का खुले दिल से स्वागत करें व भारतवर्ष को एक विकासशील से विकसित देश बनाने में अपना योगदान दें। प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष पोरवाल कार्यकारिणी सदस्य आर्यन आदि उपस्थित रहे व जागरूकता अभियान को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग किया।

जनवाद टाइम्स इटावा

ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल या व्यापार -उत्तर प्रदेश की ताजा खबरें, Agra News, Etawah News, Pratapgarh News, Meerut News, Ambedkernager News, Uttar Pradesh News, in Hindi Reports, Videos and Photos, Breaking News, Live Coverage of UP on Janvad Times.

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स