Etawah News: पोस्टर, स्लोगन व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित।

आशीष कुमार
इटावा/जसवंतनगर: बेसिक शिक्षा विभाग ने मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत स्कूली छात्र छात्राओं के बीच पोस्टर स्लोगन रंगोली प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया और विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए। खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार के निर्देशन में ब्लाक संसाधन केंद्र द्वारा आयोजित न्याय पंचायत स्तर पर होनहार बच्चों द्वारा बहुत ही आकर्षक रंगोली पोस्टर व स्लोगन तैयार किये गये थे जिनमें से चयनित विजेताओं द्वारा ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में मुस्कान कक्षा 5 ने प्रथम सपना कक्षा 8 यूपीएस जसवंतनगर कम्पोजिट द्वितीय भावना प्राथमिक विद्यालय भारद्वाजपुर तृतीय रही।
पोस्टर प्रतियोगिता में शिखा यूपीएस नगला छत्ते प्रथम काजल यूपीएस जसवंतनगर द्वितीय अमन यूपीएस कुरसेना तृतीय रही। स्लोगन प्रतियोगिता में अंजली यूपीएस धरवार प्रथम रजनी कुमारी यूपीएस नगला छत्ते द्वितीय नेहा कन्या यूपीएस जसवंतनगर तृतीय स्थान प्राप्त किया विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। प्रतियोगिता में 45 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
इस दौरान शिक्षक राजेश जादौन, हरी कुमार, शुभा चौहान, आलोक चौहान, प्रेमकिशोर पाठक, अरशद हुसैन, राबिया बेगम, उषा कुमारी, संगीता जाटव, ज्योति यादव, ऊषा पाल, ललिता, अनुपम, विमल कुमार सहायक लेखाकार, शिवानी, रोहित, आशीष यादव, विवेक गुप्ता, अरबिंद कुमार, सत्यनारायण, सन्तोष शर्मा, चंद्रभूषण आदि उपस्थित रहे।