संवाददाता मनोज कुमार
बैंक खाते से बीस हजार रुपये कट जाने से परेशान गरीब किसान ने शाखा प्रवंधक को शिकायती पत्र देकर रुपये वापस दिलाने की मांग की है। मलाजनी मौजा के ग्राम नगला भीखन निवासी संजय कुमार शाक्य ने बताया की उसका बचत खाता यूनियन बैंक शाखा कैस्त में खुला है। उसके कहते में 6 अप्रैल को पास बुक अद्यनत करने पर ज्ञात हुआ कि बीते 27 मार्च को उसके कहते से 19,890 रुपये काट लोए गए। बैंक शाखा प्रबंधक से जब बात की गई तो उनका कहना था कि अटल पेंशन योजना में उक्त रकम काटी गई है।जबकि खाता धारक का कहना था कि उसने कभी भी इस हेतु कोई आवेदन नही किया है। बैंक खाते से इतनी बड़ी रकम कट जाने से परेशान खाता धारक ने खाता प्रवंधक से उक्त रकम वापस दिलाने की गुहार लगाई।