Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: इटावा पुलिस द्वारा लगाया गया थाना समाधान दिवस

 

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: आज अपर पुलिस अधीक्षक श्री ओमवीर सिंह द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना सैफई एवं थाना वैदपुरा पर उपस्थित रहकर जनता की समस्याओं को सुना साथ ही सम्बन्धित समस्याओं के निराकरण के लिए अपने सहायकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कोविड-19 महामारी के के मद्देनजर जारी गाइडलाइन्स के अनुरूप जनसमस्याओं के निराकरण के संबंध में थाना समाधान दिवस (प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार) को लगाया जाता है।

समाधान दिवस के इस सफल आयोजन पर प्रकरणों से सम्बन्धित आवेदकगण एवं वादी मुकदमा द्वारा इटावा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। अपर पुलिस अधीक्षक जी ने बताया कि कोरोना महामारी के दौर में पुलिस लॉकडाउन का पालन करवाने तथा त्योहारों में सुरक्षा व्यवस्था में व्यस्त चल रही है। जिस कारण से कई मुकदमो की विवेचना समय से नही हो पा रही है। कोरोना के चलते पिछले काफी समय से पुलिस की तरफ से समाधान दिवस का आयोजन भी नही हो पा रहा था इसलिए आज सैंफई व बैदपुरा में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया है। जिसमे वादी प्रतिवादी और विवेचकों को बुलाकर मामलों की सुनवाई की गई है। थाना दिवस में पूर्व में सूचीबद्ध मुकदमो से सम्बंधित वादी और विवेचकों को बुलाया गया है और विवेचक के द्वारा की जा रही विवेचनाओं की समीक्षा की गई है।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स