Etawah News: पुलिस लाइन में मनाया पुलिस स्मृति दिवस, शहीदों को किया याद, बताई इनकी गौरव गाथा

संवाददाता दिलीप कुमार
इटावा: स्मृति दिवस पर इटावा समेत आसपास के जिलों में शहीदो को याद किया गया। पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक पर फूल मालाएं चढ़ाई गई। शहीदों की याद में पुलिस ने मार्च भी निकाला। साथ ही सलामी भी दी गई। वक्ताओं ने शहीदों को याद करते हुए देश के प्रति प्रेम भावना को उजागर किया। मौके पर मौजूद एसएसपी आकाश तोमर जी ने पुलिसकर्मियों के अंदर अपने वक्तव्य से जोश भरा। साथ ही वीरों को याद किया जिन्होंने अपने मातृभूमि के लिए सबकुछ बलिदान कर दिया।
स्मृति दिवस पर इटावा में शहीदों को याद किया गया। इस दौरान शहीद पुलिसकर्मियों को सलामी दी गई। शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित किए गए। एसएसपी आकाश तोमर जी ने पुलिस अधिकारियों के साथ शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को भुलाया नहीं जा सकता है।