आशीष कुमार
इटावा: जसवंतनगर ईद का त्यौहार और कोरोना कर्फ्यू व लॉकडाउन को लेकर यहां पुलिस की सख्ती बढ़ती दिखाई दी। सीओ साधु राम के निर्देशन में इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर भर में सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाया और बिना मास्क लगाए 30 लोगों के चालान किए हैं।
ईद से पूर्व बाजार में खरीदारी करने वालों की पिछले दिन भी काफी भीड़ रही थी।
सीओ साधु राम सुबह से ही इंस्पेक्टर नवरत्न गौतम व सिटी इंचार्ज राजेंद्र सिंह समेत पुलिस बल को लेकर बाजार में निकल पड़े। कई स्थानों पर फिजूल इकट्ठा हो रहे लोगों को खदेड़ा गया और निर्धारित समय के बाद एक भी दुकान नहीं खुलने दी गई तथा बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे 30 लोगों के चालान भी किए गए हैं। इस दौरान चेकिंग अभियान में एसआई सुदेश कुमार, कासिफ हनीफ समेत तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।