Etawah News: गुमशुदा पत्नी व बच्चों को तलाशने में जुटी पुलिस

ब्यूरो संवाददाता
इटावा: नगर के क्षेत्र सैदवाडा रामगंज निवासी राम सिंह उर्फ रामू पुत्र विनोद ने अपनी पत्नी व दो बच्चे गायब होने की तहरीर दी हे जिनके पत्नी व बच्चों के गायव होने से रिश्तेदारों के साथ-साथ पड़ोसियों में डर का माहौल बना हुआ है। पति द्वारा तहरीर पर पुलिस गुमशुदा को तलाशने में जुट गयी है।
मामला कोतवाली इटावा क्षेत्र के रामगंज का है, जहां राम सिंह उर्फ रामू की पत्नी प्रिया उर्फ़ कोसा अपनी पुत्री वैष्णवी उम्र 10 वर्ष व पुत्र 6 वर्ष के साथ 31 जनवरी 2022 को रामगंज से गायब है। गुमशुदा की पहचान के लिए दोहरा बदन, रंग गोरा, चेहरा गोल, आँख सामान्य (काली) कद 5 फुट 4 इंच, पहचान चिन्ह दायिनी आइब्रो के ऊपर चोट का निशान व गाल पर काला तिल, जिन्होंने फिरोजी व पीले कलर की साड़ी पहनी है तथा पैरों में चप्पल है।
उक्त गुमशुदी के बारे में कोई जानकारी होने पर पता मोहल्ला रामगंज व थाना कोतवाली या प्रभारी निरीक्षक 9454403276 तथा उपनिरीक्षक संजय कुमार दुबे 8299181662 पर सूचित करें।