संवाददाता विनय कुमार
इटावा: सर मदनलाल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन विवेक यादव, डायरेक्टर डॉ उमा शंकर शर्मा एंव रजिस्ट्रार परविन्दर सिंह ने “फ़ार्मेसी प्रैक्टिस” नामक पुस्तक का एसएमजीआई में विमोचन किया। यह पुस्तक सर मदनलाल इंस्टीट्यूट आफ फार्मेसी, के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रेहान उद्दीन द्वारा सम्पादित की गई है एंव उन्नति पब्लिकेशन से प्रकाशित हुई। रेहान उद्दीन ने अभी तक 15 से ज़्यादा पुस्तकें अलग अलग प्रकाशन मे लिखी हैं। जैसे जैसे प्रकाशन द्वारा पुस्तकें प्रकाशित होकर छप जाने के बाद रेहान उद्दीन को मिलती जा रही हैं, वैसे वैसे पुस्तकों का विमोचन एसएमजीआई मे होता जा रहा है। साथ ही साथ रेहान उद्दीन पीएचडी भी कर रहे हैं। चेयरमैन विवेक यादव ने रेहान उद्दीन को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार पुस्तकें लिखने के लिये प्रोत्साहित किया।

यह पुस्तक फ़ार्मेसी काउंसिल ऑंफ इन्डिया, न्यु देहली के अधिनियम के तहत लिखी गई है। इस पुस्तक में 21 चेप्टर हैं जिसमें फ़ार्मेसी प्रैक्टिस से जुड़े तथ्यों पर प्रकाश डाला गया है। इस पुस्तक की भाषा अंग्रेज़ी है। यह पुस्तक पूरे भारत वर्ष के बी फार्मा के चतुर्थ वर्ष के सातवें सेमेस्टर के छात्रों के लिये पूरे सेलेबस के लिये उपयोगी है। इस पुस्तक की भाषा छात्रों के लिये काफी सरल है। प्रत्येक चेप्टर के अन्त मे प्रशनो को भी दिया गया है ताकि छात्र परीक्षा मे पूर्ण रूप से तैयार हो कर जायें। इस अवसर पर अन्य सभी शिक्षक भी उपस्थित रहे।