Etawah News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर पीस कमेटी का आयोजन

संवाददाता गुलशन कुमार
इटावा: आज शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा श्री आकाश तोमर के निर्देशानुसार आगामी त्यौहार एवं आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग के दौरान सभी सदस्यों को क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए धन्यवाद दिया गया तथा गांव में पुराने विवाद आपसी रंजिश एवं चुनाव के दौरान कोई अप्रिय घटना ना होने आदि की समस्याओं के बारे में जानकारी लेकर उनसे फीडबैक लिया गया
आगामी त्योहारों को सौहार्दपूर्ण एवं भाईचारे के साथ मनाने हेतु सभी से अपील की गई तथा सोशल मीडिया पर अवांछनीय एवं उत्तेजक पोस्टों पर बिना पुष्टि के विश्वास न करने एवं किसी के बहकावे में आकर ऐसा कोई कृत्य ना करें जिससे कि क्षेत्र में सांप्रदायिक सौहार्द प्रभावित हो।
थाना प्रभारी द्वारा मीटिंग में उपस्थित समस्त सदस्यों को त्रिस्तरीय चुनाव मैं अराजकता फैलाने वालों पर नजर रखने एवं अराजक तत्वों की सूचना समय से पुलिस को देने की अपील की गई इस दौरान लोगों से चुनाव में आने वाली समस्याओं के बारे में बातचीत की गई तथा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सहयोग की अपील की गयी