Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: नारायणी सेना का विस्तार करते हुए  पंचायत स्तर का गठन किया गया 

संवाददाता गुलशन कुमार 

बरालोकपुर/इटावा  : नारायणी सेना के संस्थापक मनीष यादव व जिला प्रमुख आकाश यादव द्वारा कटैयापुर मंदिर पर आयोजित बैठक में सैफई ब्लाक की कार्यकारिणी का गठन किया गया। बैठक में कृष्ण भक्तों को जिम्मेदारी देकर नारायणी सेना का विस्तार किया गया। संस्थापक मनीष यादव पतरे ने बताया कि सेना का उद्देश्य उपेक्षित पड़े मंदिरों का जीर्णोद्धार करना, साधु संतों की सेवा व गोसेवा व सामाजिक कार्यों को करना है। उन्होंने मांग की कि सरकार सभी जनपदों में तहसील स्तर पर मंदिरों की वास्तविक स्थिति की जांच कराए। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हिदू संरक्षण समिति बनायी जाए।

Etawah News: Panchayat level formed by expanding Narayani army

जिसमें जिले के उपजिलाधिकारी, जिले में कार्यरत ट्रस्ट अथवा रजिस्टर्ड समितियों को उनका सदस्य बनाया जाए। जिससे इन मंदिरों का संरक्षण हो सके। ब्लाक सैफई में न्याय पंचायत स्तर पर गठन किया गया। इसमें दुर्विजय शाक्य, वीपी यादव, आशीष शाक्य, गौरव कुमार, पवन यादव, अजीत, अवध नारायण, अनीष अवस्थी, अंशुल यादव, जेल सिंह शाक्य, कुलदीप यादव, मुनीम सिंह पदाधिकारी बनाए गए। जिला सह प्रमुख संजू बाबू शाक्य, मनु व राहुल भी मौजूद रहे।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स