Etawah News: 2022 में हमारी पार्टी सरकार बनाने में बड़ी भागीदार होगी: शिवपाल

संवाददाता आशीष कुमार
जसवंतनगर (इटावा)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दावा किया कि यदि कार्यकर्ता जमकर मेहनत करेंगे तो 2022 में प्रदेश में बनने वाली सरकार में प्रसपा की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि वह शीघ्र क्रांति रथ लेकर पूरे प्रदेश व प्रत्येक जिले तक जाने का प्रयास करेंगे। शिवपाल सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव में सपा से तालमेल से इन्कार तो नहीं किया मगर कहा कि यदि उधर से बातचीत हुई औऱ सबकुछ ठीक रहा तो लोहियावादी और समाजवादी विचारधारा रखने वाले छोटे बड़े दलो से मिलकर उनकी पार्टी चुनाव साथ-साथ लड़ सकती हैं।
केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में केवल गरीब ही नही किसान ,व्यापारी, नौजवान और नौकरशाही सबके सब परेशान व नाराज है। प्रसपा नेता व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव , सेक्टर प्रभारी सुभाष गुप्ता सहित कार्यकर्ताओं ने शिवपाल सिंह यादव का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर प्रसपा बरिष्ठ नेता ड़ा. ब्रजेश चन्द्र यादव, जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष महावीर सिंह यादव, जिलामहासचिव ठा.अजेंद्र सिंह गौर, नगर अध्यक्ष राहुल गुप्ता, प्रधान अनिल प्रताप सिंह यादव, बंटू गुप्ता, पिंटू जैन, खन्ना यादव, अमर प्रताप सिंह, मो जहीर, हाजी सलीम खां आदि मौजूद थे।