Etawah News: ग्राम सभा के तत्वावधान में एक विराट दंगल का आयोजन।

आशीष कुमार
इटावा: विकास खंड जसवन्त नगर के ग्राम अडावली में ग्राम सभा के तत्वावधान में एक विराट दंगल का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के क्षेत्र के पहलवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दंगल का उद्घाटन चरण सिंह राजपूत प्रधान पति ने दो पहलवानों के हाथ मिलवा कर किया विजेताओं को ग्राम सभा की ओर से नगद इनाम वितरित की गई
रविवार को आयोजित इस दंगल में झंडे की सबसे बड़ी कुश्ती में नकुल पहलवान नगला गुलाल जिला फिरोजाबाद ने इटावा के सनी यादव को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराया, इसी प्रकार राजा पहलवान महुआशाला , आगरा ने छोटे सिंह फिरोजाबाद को हराया ,नीरज पहलवान कोकाबली ने राहुल पहलवान बाह को हराया, सौरव पहलवान फिरोजाबाद ने लव कुश महुआशाला, आगरा को हराया, राजा पहलवान उदयपुर कला ने सुनील पहलवान बाह को हराया, राहुल पिनाहट ने राजू पहलवान शाहापुर को हराया। इस दगल में आधा सैकड़ा से ज्यादा पहलवानों ने भाग लिया
कुश्ती में शामिल लोगों में अवनीश राजपूत, रिंकू, अनुराग, रोशन ,भारत सिंह, गोलू, उपांशु, अर्जुन पोस्ट मास्टर आदि का प्रमुख सहयोग रहा इस कुश्ती का समापन नीरज राजपूत ने किया तथा विजेताओं को इनाम वितरित की इस दगल में खलीफा की भूमिका शरीफ खा, गिरीश बाबू यादव ,वीरेंद्र बाबूजी ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन शेखर उपाध्याय ने किया। झंडी की कुश्ती में हाथ मिलाते मुख्य अतिथि चरण सिंह राजपूत व नीरज राजपूत।