Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News: सराय भूपत के प्रधान व पंचायत सदस्यों को ऑनलाइन शपथ दिलायी

संवाददाता: मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: ग्राम पंचायत सराय भूपत की प्रधान वीना यादव ने पंचायत सदस्यों के साथ जूनियर हाईस्कूल में शपथ ग्रहण की। बीडीओ ऋतु प्रिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ऑनलाइन शपथ दिलायी।
सराय भूपत गांव के जूनियर हाईस्कूल में उपस्थित सचिव दधिराम ने ग्राम पंचायत सदस्यों वेदप्रकाश यादव, रेहाना बेगम, शिवम यादव, प्रिया देवी, आरती देवी, सौरभ कुमार, ब्रजेश कुमार, श्री निवास, प्रशांत, प्रतिभा यादव, प्रवीन कुमार, नीलू यादव, नीरज कठेरिया को ऑनलाइन शपथ दिलायी। प्रधान वीना यादव ने कहा कि जनता ने जिस आशा और विश्वास के साथ हमे चुना है इसलिए एक आज्ञाकारी सेवक की तरह उनकी खिदमत करने के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी। ग्राम वासियो के लिए हमारे द्वार हमेशा खुले रहेंगे।