Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश
Etawah News : प्रधानमंत्री आवास शहरी योजना अंतर्गत इटावा विकास भवन में हुआ ऑनलाइन चाबी वितरण समारोह ।

संवाददाता : महेश कुमार
इटावा : आज दिनांक 5-10-2021को इटावा विकास भवन नवीन सभागार में इटावा से सांसद माननीय प्रो0 रामशंकर कठेरिया जी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवास का ऑनलाइन चाबी वितरण समारोह किया । जन मानस को संबोधित करते हुए सांसद जी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला।
सांसद महोदय ने उन सभी पात्रों को आस्वस्त किया कि कोई भी पात्र आवास योजना से वंचित नहीं रह पाएगा। जिन लाभार्थियो के पास आवास नहीं है,उन्हें भी बहुत जल्द आवास मुहैया कराया जाएगा। हमारी सरकार सबके विकास में विस्वास रखती है।कार्यक्रम में इटावा जिलाधिकारी श्रुति सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जयप्रकाश भी विकास भवन सभागार में उपस्थित रहे।