Etawah News: अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरने से एक मौत, दूसरा घायल
क्षेत्रीय संवाददाता
जसवंतनगर/इटावा: जारी खेड़ा से कुंजपुरा गांव की ओर एक मोड़ के निकट बाइक अनियंत्रित होकर खड्डे में गिर जाने से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया जिसे सैफई पीजीआई में भर्ती कराया गया है।
घटना देर शाम करीब 8 बजे की है जब कैलोखर अड्डा के रहने वाले 40 वर्षीय ब्रजराज पुत्र रामबाबू अपने रिश्तेदार सोनी पुत्र ब्रह्मानंद निवासी नगला भगत के साथ बाइक से जा रहे थे। जारी खेड़ा से कुंजपुरा गांव की ओर एक मोड़ के निकट पहुंचे थे तभी अचानक बाइक अनियंत्रित होकर गहरे खड्डे में जा गिरी जिससे ब्रजराज की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 25 वर्षीय सोनी घायल हुआ है।
दुर्घटना दो थानों के बॉर्डर के निकट होने की सूचना पर पहुंची जसवंतनगर व बैदपुरा थाना पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सैफई पीजीआई भिजवाया। थाना कोतवाली जसवंतनगर के इंस्पेक्टर अमरपाल सिंह ने एसआई श्री कृष्ण के जरिए शव का पंचनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।