Etawah News: आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के बिना सूने दिखे विद्यालय।

संवाददाता रिषीपाल सिंह
इटावा आज सम्पूर्ण भारत स्वतंत्रता दिवस की 75वी बर्षगाँठ मना रहा है, जैसा कि हम सब जानते है आज के ही दिन हम सब ब्रिटिश साम्राज्य से मुक्त हुए थे जिसके लिए हमारे देश के अनेक वीर जबानों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमे गुलामी की जंजीरो से आज कराया था । लेकिन कोरोना काल के चलते विद्यालायो में अभी कक्षाएं नही चल रही है जिसके कारण छात्र उपस्थित नही हो पा रहे है। छात्रों की उपस्थिति के बिना आजादी का पर्व कुछ फीका सा दिखा। आजादी के पर्व में विद्यालयों में सिर्फ अध्यापक और कमर्चारी गण ही दिखे।
1.विकासखण्ड जसवंतनगर के चौ सुघरसिंह एजुकेशनल एकेडमी के प्रबंध निदेशक व पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुज मोंटी यादव ने बताया कि कोरोना काल के चकते महाविद्यालय में अभी कक्षाएं संचालित नही हो जिसके कारण इस वर्ष इस पावन पर्व पर महाविद्यालय में होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त रहे, जिसके कारण महाविद्यालय में खालीपन रहता है। संस्थान में पावन पर्व पर संस्थान के निदेशक डॉ संदीप पांडेय, प्राचार्य डॉ जितेंद्र यादव, शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष नितिन आंनद जी, स.प्रवक्ताओं में रिषीपाल सिंह, राघव चौधरी, ब्रजेश पोरवाल, श्रीमती प्रभा, मिस दीप्ति,मिस स्तुति, सुशील यादव मैनेजमेंट कमेटी अशांक यादव समेत अन्य मौजूद रहे।
2.विकासखण्ड बसरेहर की ग्रामपंचायत सराय मलपुरा में प्राथमिक विद्यालय की हेड आरती ने बताया कि विद्यालय बच्चों के बिना सूना-सूना रहता है उनके बिना इस पावन पर्व पर विद्यालय खाली सा दिखा, इस अवसर पर विद्यालय में ग्राम प्रधान निर्मला समेत अन्य मौजूद रहे।