Breaking Newsइटावाउतरप्रदेश

Etawah News: बुद्ध जयंती के अवसर पर नगर व ग्रामीण क्षेत्र के बुद्ध बिहार और घरों में दीप प्रज्वलित हुए

आशीष कुमार

इटावा: जसवंत नगर क्षेत्र में बुद्ध जयंती सादगी से मनाई गई। इस दौरान नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र के बुद्ध बिहार और घरों में दीप प्रज्वलित किए गए। तथागत बुद्ध के संदेशों को जीवन में आत्मसात करने का आव्हान करते हुए मिष्ठान वितरित किया गया। कोठी कैस्त स्थित बुद्ध पार्क में रहने वाले भंते सुमित रतन ने कहा कि इतिहासकारों के मुताबिक तथागत गौतम बुद्ध शाक्य गोत्र के थे और उनका वास्तविक नाम सिद्धार्थ था। इनके पिता का नाम शुद्धोधन था जो शाक्य गण के प्रमुख थे और माता का नाम माया देवी था। सिद्धार्थ के जन्म से 7 दिन बाद ही उनकी माता का निधन हो गया था। इसके बाद सिद्धार्थ की परवरिश उनकी सौतेली मां प्रजापति गौतमी ने की थी। कार्यक्रम के दौरान बसपा नेता रविंद्र सिंह सोनू, मोहम्मद हाशिम खान अरविंद जाटव, पदम सिंह, शिवनाथ, अनिल कुमार, सतीश शाक्य इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Etawah News: On the occasion of Buddha Jayanti, the Buddha of the city and rural areas lit a lamp in Bihar and houses.

आयोजित कार्यक्रमों के दौरान बताया गया कि भगवान बुद्ध ने महज 29 साल की आयु में सन्यास धारण कर लिया था। उन्होंने बोधगया में पीपल के पेड़ के नीचे 6 साल तक कठिन तप किया था। वह बोधिवृक्ष आज भी बिहार के गया जिले में स्थित है। बुद्ध भगवान ने अपना पहला उपदेश सारनाथ में दिया था। भगवान बुद्ध 483 ईसा पूर्व में वैशाख पूर्णिमा के दिन ही पंचतत्व में विलीन हुए थे। इस दिन को परिनिर्वाण दिवस कहा जाता है। अपने जीवन में बुद्ध भगवान ने जब हिंसा, पाप और मृत्यु के बारे में जाना तब ही उन्होंने मोह-माया का त्याग कर दिया और अपना परिवार छोड़कर सभी जिम्मेदारियों से मुक्ति ले ली और सत्य की खोज में निकल पड़े। जिसके बाद उन्हें सत्य का ज्ञान हुआ। वैशाख पूर्णिमा की तिथि का भगवान बुद्ध के जीवन की प्रमुख घटनाओं से विशेष संबंध है इसलिए बौद्ध धर्म में प्रत्येक वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा मनाई जाती है।

निलोई गांव में प्रधान कुसुमलता गौतम ने बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बनकटी बुजुर्ग में युवा नेता कुलदीप कुमार शाक्य, पूर्व प्रधान प्रमोद शाक्य, नगला भिखन में जिला पंचायत सदस्य प्रदीप शाक्य बबलू, नगला हरचंद्र के सामने हाईवे स्थित बौद्ध मठ पर अजीत शाक्य, देशराज शाक्य, मलाजनी में प्रधान लक्ष्मी नारायण शाक्य, भतौरा में प्रधान निर्मला देवी शाक्य, कुलदीप कुमार शाक्य, मलूपुर में जितेन्द्र सिंह, महलई में प्रधान संध्या देवी शाक्य, हजरतपुर में प्रधान सीमा शाक्य, नेत्रपाल बौद्घ, भाऊपुरा में डॉ अभयराम शाक्य, बहोरीपुर में ऊदल सिंह जाटव, दुर्वेश सिंघानिया, भंवर पाल सिंह इत्यादि ने बुद्ध प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित किए तथा खीर समेत अन्य मिष्ठान वितरित किए गए।

जनवाद टाइम्स

जनवाद टाइम्स – हिंदी का प्रमुख समाचार माध्यम, UP , बिहार और दिल्ली-एनसीआर की ताज़ा और निष्पक्ष खबरें। राजनीति, समाज, खेल और अर्थव्यवस्था पर गहन कवरेज

Related Articles

Back to top button
जनवाद टाइम्स