Etawah News: राशन कम देने की शिकायतों पर जिला आपूर्ति निरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, क्या है? पूरा मामला।

क्षेत्रीय संवाददाता
इटावा: ब्लॉक बसरेहर की ग्राम पंचायत सराय मलपुरा के ग्रामीणों ने विगत कुछ दिन पहले जिला आपूर्ति कार्यालय में लिखित प्रार्थनापत्र देखकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया था ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जिला आपूर्ति निरीक्षक अशोक चतुर्वेदी ने ग्राम पंचायत सराय मलपुरा का औचक निरीक्षण किया तथा ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को सुना।
ग्रामीणों ने बताया कि राशन डीलर सुमन कुमार सभी राशन धारकों को राशन कम देते हैं तथा राशन पूरे की मांग करने पर वह जनता को डराने धमकाने व गाली-गलौज पर भी उतारू हो आते हैं कई बार ग्राम प्रधान व ग्राम के अन्य लोगों ने राशन डीलर को समझाने का कार्य किया कि शासन द्वारा दिए जाने वाले राशन को आप ग्रामीणों तक पूरा पहुंचाने का कार्य करें लेकिन राशन डीलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने जिला पूर्ति कार्यालय व उप जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय में लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी की राशन डीलर उन्हें राशन कम देते है।
इससे पहले भी जून 2021 में जनवाद टाइम्स के द्वारा इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया है जिसमें ग्रामीणों ने रिकॉर्ड बयान में कहा था कि उनको राशन कम मिलता है साथ ही मौके पर पहुंचकर जनवाद टाइम्स के संवाददाता ने ग्रामीणों को दिए गए राशन की तोल भी की थी जो कि कम पाया गया था।




