Etawah News: अब 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन, चरणबद्ध तरीके से गांव-गांव शिविर लगाए जाएंगे।

आशीष कुमार
इटावा।विकास खण्ड जसवंतनगर अब 45 वर्ष से ऊपर उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से गांव-गांव शिविर लगाए जाएंगे।
यहां ब्लॉक सभागार में एसडीएम नंद प्रकाश मौर्य की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में उन्होंने कहा कि सभी जिम्मेदार कर्मचारी शिविरों में समय पर पहुंचें और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए प्रोत्साहित करें। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीनेशन के खिलाफ गलतफहमी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। ग्राम पंचायत सचिवों क्षेत्रीय लेखपालों के साथ आयोजित इस बैठक में अन्य विभागीय कर्मचारी भी शामिल रहे। इस कोविड वैक्सीनेशन के पहले चरण में पहले दिन 10 गांव में शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान टीकाकरण स्थलों पर तैनात किए गए पर्यवेक्षकों को समय पर पहुंचकर आशा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों समेत अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान तहसीलदार रामानुज, बीडीओ ऋतु प्रिया, एडीओ पंचायत वीरेंद्र सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ सुशील कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी राजेश चौधरी, सीडीपीओ रमाकांती यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।